Up Board 10th, 12th Result 2022 Date: तारीख घोषित जाने कब ……

 up board result 10th, 12th 2022 kab ayega, यूपी बोर्ड हाईस्कूल/इंटरमीडिएट रिजल्ट 2022 कब आएगा, up board result 10th, 12th upmsp,How to check up board result 2022,Up board fraud call scam alert 2022 , up board result 10th, 12th update, 12th up board result kab ayega today news

Up Board 10th, 12th Result 2022 Date
Up Board 10th, 12th Result 2022 Date


    up board result 10th, 12th 2022 kab ayega

    दोस्तो स्वागत है आपका हमारे इस हिंदी ब्लॉग Hindi Cosmos में, तो जैसा कि हम जानते है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से इस साल हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी जबकि कुछ जिलों में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर लीक होने की वजह से उनकी परीक्षा 13 अप्रैल को कराई गई थी।

    इस बार up board examination 2022 में 50 लाख से भी ज्यादा छात्र छात्राओं में रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमे से 4 लाख के करीब विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। और जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है उनके मन में सिर्फ एक ही सवाल है की यूपी बोर्ड हाईस्कूल/इंटरमीडिएट रिजल्ट 2022 कब आएगा। ऐसे छात्रों हम बता देना चाहते है की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से अभी up board result 2022 को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नही है हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो up board result 2022 मई माह की 25 से 29 तारीख या जून के पहले सप्ताह तक आने की उम्मीद है। इस बार भी रिजल्ट आने का समय दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच ही अनुमानित किया जा रहा है।

    रिपोर्ट्स की माने तो अभी up board highschool/ इंटरमीडिएट की कोपियो का वेरिफिकेशन कार्य हो रहा है जो की 20 मई तक पूरा होने की उम्मीद है। ये कार्य पूरा होते ही up board तुरंत परिणाम को up board की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा। 

    Up board fraud call scam alert 2022 

    दोस्तो बच्चो के रिजल्ट के डर का scammers भी बढ़ चढ़ कर फायदा उठा रहे है। हाल ही में scammers के एक ऐसे ही गिरोह का खुलासा हुआ है जो अपने आप को यूपी बोर्ड का रिजल्ट अपलोडर बता रहे है। ये स्कैमर यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स का डेटा चोरी करके उन्हे कॉल कर रहे हैं। ये स्कैमर्स विद्यार्थियों के माता पिता को बच्चे के फेल होने के नाम से डराते है और स्कूल में टॉप कराने का लालच देकर उनसे 5000 रुपए के आस पास की राशि की मांग करते है।

    Up board ने ऐसे scammers के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अभिभावकों को ये चेतावनी दी है की ऐसे किसी भी फोन कॉल के झांसे में न आएं। बोर्ड की तरफ से ऐसा कोई भी कॉल किसी भी विद्यार्थी को नहीं करा जाता है। और अब किसी भी तरह से किसी भी विद्यार्थी के परीक्षाफल में बदलाव नहीं किए जा सके है रिजल्ट बिलकुल सुरक्षित है। किसी भी विद्यार्थी को घबराने की जरूरत नही है। 

    up board result 10th, 12th 2022 kab ayega

    Up board copy checking updates

    दोस्तो आपको बता दे की बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद up board ने 23 अप्रैल को उत्तर पुस्तिकाओं के जांचना शुरू के दिया था। इस कार्य को शिक्षको द्वारा पूरी मेहनत और लगन के साथ सिर्फ 16 दिनों में यानी 8 मई तक समाप्त कर लिया गया। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पूरे प्रदेश में 271 केंद्र बनाए गए थे जहां 2 करोड़ 63 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरी सुरक्षा के साथ cctv cemera की निगरानी में पूर्ण किया गया। अब इस उत्तर पुस्तिकाओं के वेरिफिकेशन और रिजल्ट बनने का कार्य चल रहा है जिसके पूरा होते ही up board तुरंत रिजल्ट प्रकाशित करेगा और स्टूडेंट्स रिजल्ट को upmsp की वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे।

    up board result 10th, 12th upmsp

    How to check up board 10th/12th result 2022

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने up board 10th/12th result 2022 चेक करना विद्यार्थियों के लिए बहुत ही आसान बना दिया है। विद्यार्थी नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते है -


    1.  सबसे पहले विद्यार्थी को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (upmsp) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा। 
    2. आपको वेबसाइट पर यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लिए एक डायरेक्ट लिंक जिसपर आपको क्लिक करना है।
    3.  लिंक पर क्लिक करते ही आपको रिजल्ट पोर्टल पर redirect कर दिया जाएगा jhan पर आपको अपना रोल नंबर, परीक्षा का वर्ष फिल करके captcha verification करना है।
    4. Captcha verification पूरा होते ही आपके सामने आपकी डिटेल्स और आपका रिजल्ट आ जायेगा। जिसे आप भली भांति देखने के बाद डाउनलोड भी कर सकते है।

    Up board result 2022 direct link

    Link 1 Click here
    Link 2 Click here
    Link 3 Click here

    Up board result class 10th/12th update

    जानिए किन छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार up board विद्यार्थियों को नंबर देने के मामले में काफी ढिलाई से पेश आ रहा है। इस बार up board की पूरी कोशिश ये है की 100 में से 100 प्रतिशत छात्रों को उत्तरीर्ण किया जाए।

    जिसके तहत इस बार बोर्ड ने निरीक्षकों को साफ निर्देश दिए है की इस बार छात्रों को उनकी सुंदर हैंडराइटिंग के लिए 1 अंक एक्स्ट्रा दिया जाए। यानी की अगर किसी छात्रों ने किसी भी विषय में शुरू से लेकर अंत तक बहुत सुंदर लेख लिखा है सारे उत्तर सुस्पष्ट तरीके से लिखे है तो ऐसे छात्रों की बोर्ड की तरफ से एक बोनस अंक दिया जाएगा।

    और सिर्फ यही नहीं इस बार बोर्ड ने ये भी साफ किया है की यदि परीक्षार्थी किसी प्रश्न का पूरा उत्तर नही लिख पा रहा है या सिर्फ उससे मिलता जुलता लिखा है तो ऐसे छात्रों के पूरे अंक नही काटे जाएंगे। उत्तर के हिसाब से उन्हे कुछ न कुछ अंक दिए जायेंगे

    इन छात्रों को भी मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स

    दोस्तो अगर अपने भी वर्ष 2022 में हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की up board परीक्षा दी थी तो अपने एक बात जरूर नोटिस की होगी की कुछ विषय के प्रश्न पत्रों में कुछ प्रश्न 30 प्रतिशत लेस किए के पाठ्यक्रम में से आ गए थे या कुछ प्रश्न में त्रुटि भी पाई गई। ये बात बोर्ड ने स्वीकार की है ऐसा विशेषज्ञों की लापरवाही के कारण हुआ।

    अपनी गलती को सुधारने up board उन सभी प्रश्न जो पाठ्यक्रम से बाहर आए थे के पूरे में से पूरे मार्क्स देगा। ये पूरे मार्क्स सभी विद्यार्थियों को दिए जायेंगे फिर चाहे छात्र से प्रश्न का उत्तर लिखा है, नहीं लिखा या गलत लिखा है।

    यूपी बोर्ड हाईस्कूल/इंटरमीडिएट रिजल्ट 2022 कब आएगा

    Up board 12th practical update 2022

    दोस्तो आपको बता दे की इस बार यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा up board exam खत्म होने के बाद अप्रैल और मई माह में हुई थी। लेकिन उसी वक्त उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी अपने चरम पर इसी भाग दौड़ के चक्कर में तय तिथि के बाद तक भी करीब 1 लाख इंटरमीडिएट के छात्रों की प्रोगात्मक परीक्षा छूट गई।

    ऐसे छात्रों के लिए up board ने एक खुशखबरी दी है। जो छात्र प्रोगात्मक परीक्षा से वंचित रह गए थे उनकी अब 17 मई से 20 मई के बीच प्रोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। बोर्ड ने फैसला उन छात्रों के लिए लिया है जिनकी प्रोगात्मक परीक्षा किसी कारणवश नही हुई थी तय तिथि के बाद किसी भी छात्र को कोई अन्य मौका नहीं दिया जाएगा।

    Up board result 2022 class 10th/12th release date

    Up board result 10th, 12th 2022 FAQS

    Q.यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 कब आएगा?

    Ans.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार up board result 2022 मई माह के आखिरी हफ्ते या जून माह के पहले हफ्ते तक आने की पूरी उम्मीद है।

    Q.यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 कैसे चेक करें?

    Ans.Up board result 2022 चेक करने की पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर step by step बताई है।

    Q.Up board result 2022 class 10th/12th date?

    Ans.Up board result 2022 मई के आखिरी सप्ताह तक आने की पूरी उम्मीद है।

    अन्य पढ़े -

    1. अमृत सरोवर योजना 2022
    2. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022
    3. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 : क्या जून में आयेगा रिजल्ट?



    Home Page Click here
    About Us Click here

    Webstories - click here

    Post a Comment

    0 Comments