About Us -
हिंदी कॉसमॉस क्या है?(what is Hindi Cosmos)
Hindi Cosmos एक multi information ब्लॉग है। हिंदी कॉसमॉस पर हम कई सारे अलग अलग तरह के इन्फॉर्मेशनल लेख रोजाना अपलोड करते रहते है। हमारे ब्लॉग पर आपको कई niche जैसे - सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया, यूपी बोर्ड अपडेट्स, क्लास 10th और 12th के लिए स्टडी मैटेरियल, आदि पर कई सारे लेख पढ़ने को मिल जायेंगे। जिन लोगो अंग्रेजी पढ़ने में दिक्कत होती है उनके लिए हिंदी कॉसमॉस एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग है। क्योंकि हमारे ब्लॉग पर ज्यादातर (90%तक) लेख हिंदी में ही होते है। जोकि सभी बहुत ही आसानी से पढ़ और समझ सकते है। अगर आप हमारे ब्लॉग हिंदी कॉसमॉस पर पहली बार आएं है तो प्लीज हमारे About us लेख को अन्त तक जरूर पढ़े।
मैं कौन हूं?(who am I?)
|
अब राइटिंग तो मुझे आती थी लेकिन में सोचता था की लोग जो मुझसे लिखवाते है उन्हे कैसे फायदा होता है। इस सवाल का जवाब मुझे मिला Blogging!
फिर मैने दिन रात ब्लॉगिंग के बारे में देखना और पढ़ना शुरू कर दिया और एक ब्लॉग शुरू किया जो फेल हुआ। इस दिन के बाद मेने फैसला कर लिया की बनना तो ब्लॉगर ही है!!!!
और हिंदी कॉसमॉस हमारी एक नई शुरुआत है आशा कतार हूं की आप इस शुरुआत में मेरा साथ जरूर देंगे।
मैने हिंदी कॉसमॉस ब्लॉग क्यों शुरू किया?(why did I start Hindi Cosmos?)
ज्यादातर लोग डिजिटल मार्केटिंग में सिर्फ पैसा कमाने के लिए आते है। कुछ को सक्सेस मिलती है और ज्यादातर फेल हो जाते है। लेकिन मेने जब ब्लॉगिंग शुरुआत की तो मेरे मन में बस एक ही बात थी की मुझे जिंदगी में इस लाइन में कुछ कर के दिखाना है। लेकिन जब मेरा पुराना ब्लॉग Gyani Era फेल हुआ तो अपने फेलियर पर रोने की बजाए मैने अपनी गलती को ढूंढना शुरू किया और उनसे सीखना भी शुरू किया क्योंकि मुझे पता था की जब तक गलतियों से सीखूंगा नहीं तब तक जो में बनना चाहता हूं वो नही बन सकता। इसीलिए मैने इस ब्लॉग हिंदी कॉसमॉस को शुरू किया।
इस ब्लॉग को शुरू करने का दूसरा कारण मेरे लिखने और इन्फॉर्मेशन शेयर करने का शौक है। लेकिन अब इस शौक को में अपने प्रोफेशन में भी बदलना चाहता हूं।
हिंदी कॉसमॉस ब्लॉग से हमारा aim क्या है?
हिंदी कॉसमॉस से हमारा aim ब्लॉगिंग को एक अलग लेवल पर ले जाना है और हिंदी कॉसमॉस को no. 1 हिन्दी ब्लॉग बनाना है जिससे नए ब्लॉगर्स प्रेरणा ले सके और ब्लॉगिंग की ताकत को समझ सके।
हमारे साथ जुड़े(Join Us!)
हिंदी कॉसमॉस अभी एक नया ब्लॉग है और हमारे पास अभी इन्वेस्टमेंट का भी कोई स्त्रोत भी नही है। लेकिन ब्लॉगिंग के काम को तेजी से करने के लिए हमे कुछ राइटर्स की जरूरत है जो हमे join करें और हिंदी कॉसमॉस को एक बेहतरीन ब्लॉग बनाने में हमारी मदद फ्री ऑफ कॉस्ट करे।
यह शानदार मौका उन लोगो के लिए है जो राइटिंग और ब्लॉगिंग सीखना चाहते है। जब हमारा ब्लॉग कुछ earn करना शुरू करेगा तो उसमे आपको अच्छा मुनाफा भी होगा।
आप हमारे लिए दो तरह से काम कर सकते हैं -
1.Guest Post
Guest post का मतलब है अगर आपका कोई ब्लॉग है और आप उसे प्रमोट करना चाहते है तो आप हमारी साइट के लिए आर्टिकल लिख सकते है जिससे आपको आपकी साइट के लिए एक Backlink मिल जायेगा जो आपकी साइट को रैंक करने और अथॉरिटी बनाने में भी मदद करेगा।
2.As permanent writer
अगर आपके अंदर भी राइटिंग का जुनून है तो हिंदी कॉसमॉस में आपका स्वागत है। आपको बस इतना करना है की हमे हमारे contact us पेज पर जाकर या हमारी जीमेल आईडी (prakash.chandani.139286@gmail.com) पर सैंपल्स के साथ मैसेज करना है और अगर आप फ्रेशर है आपके पास कोई सैंपल नही है तो आप किसी भी एक टॉपिक पर 500 words का एक आर्टिकल लिखकर हमे send करें। हम आपको जरूर रिप्लाई करेंगे।
हम आशा करते है की आपको हमारे बारे में और हमारे ब्लॉग के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा। अगर आपके मन में हमारे ब्लॉग को लेकर कोई question है तो आप हमें कॉमेंट या मेल कर सकते है। हमारे बारे में अन्त तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!
0 Comments